MADHYA PRADESH में 13000 आंगनवाड़ी केंद्रो में होगी नई भर्ती केबिनेट ने दी मंजूरी - Mp Job News
![]() |
credit photos: mp job alert |
Madhya Pradesh आंगनवाड़ी भर्ती 2024 मध्य प्रदेश के महिला बाल विकास विभाग ने {WVC} मध्य प्रदेश के बाल विकास विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती Notifications जारी किया गया है, एंड वही इसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइज़र सहायिका (हेल्पर) एंड मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एंड टीचर शिक्षाकर्मी के पोस्ट भी शामिल किए गए हैं!
मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एंड सुपरवाइज़र के लिए आपका आवेदन Online या Offline जमा हो सकती हैं
1. सार
मध्य प्रदेश Government ने आज मंत्री परिषद की बैठक में महिला बाल विकास विभाग में खाली पदों को भरने के लिए 13,000 से अधिक पदों के लिए मंजूरी दे दिया गया है, एंड बहुत ही जल्दी इस महिला बाल विकास एंड आंगनवाड़ी भर्ती को पूर्ण कर दिया जायेगा एंड वही मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग भोपाल Employee Selection Board Madhya Pradesh Bhopal
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एंड सुपरवाइज़र, टीचर शिक्षाकर्मी, सहायिका (हेल्पर) के पदों को भरने के लिए चयन परीक्षा की तिथि घोषित एंड आयोजन करेगी,
2. विस्तार
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया हैं कि बीते कुछ दिनों में मध्य प्रदेश की लगभग 12,670 मिनी आंगनवाड़ी को पूर्ण रूप से आंगनवाड़ी में मिलाने की मंजुरी दे दिया गया है एंड कहा गया है कि मिनी आंगनवाड़ी में सहायिका नहीं होगी, इस मिनी आंगनवाड़ी को पूर्ण रूप से मिलाने के बाद एंड इन आंगनवाड़ी केंद्रो में 12,670 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एंड सहायिका (हेल्पर) एण्ड 476 नये सुपरवाइज़र की नियुक्तियां किये जायेंगे एंड इस योजना को पूरा करने के लिए लगभग 213 करोड़ का हर साल खर्च होगा इस तरह इस भर्ती योजनाओं को पूरा करने लिये केन्द्र सरकार 34 करोड़ एंड वही राज्य सरकार इसे पूरा करने के लिए 179 करोड़ रुपये देंगीं!
महत्वपूर्ण जानकारी:-
1. योग्यता ( Education )
MADHYA PRADESH आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एंड सहायिका (हेल्पर) के लिए 8 आठवीं पास होना बहुत ज़रूरी हैं!
एंड वही सुपरवाइज़र एंड टीचर शिक्षाकर्मी के लिए 12th पास होना जरूरी हैं
2. आयु सीमा ( Age Limit )
मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एंड सहायिका (हेल्पर) सुपरवाइज़र एंड टीचर शिक्षाकर्मी के लिए आयु सीमा 18 साल एंड अधिकतम 40 साल निर्धारित लिया गया हैं एंड wahi ST/SC/PWD के उम्मीदवारों आरक्षित वर्गो के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छुट दी गई हैं!
3. चयन प्रक्रिया ( Selection Process )
मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एंड सहायिका (हेल्पर) सुपरवाइज़र एंड टीचर शिक्षाकर्मी के Selection एजुकेशन एंड शैक्षणिक योग्यता एंड मेरिट लिस्ट के अनुसार चयन किया जाएगा एंड वही सुपरवाइज़र एंड टीचर शिक्षाकर्मी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा !
4. वेतन ( Payment )
मध्य प्रदेश के आंगनवाड़ी सुपरवाइज़र का वेतनमान 20,000 हज़ार प्रतिमाह देय राशि होगा,
मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का वेतनमान 15,600 रुपये प्रतिमाह देय राशि होगा,
एंड सहायिका ( हेल्पर ) का वेतनमान Payment 4000 से 6000 हज़ार रुपये प्रतिमाह देय राशि होगा,
5. आवेदन की तिथि ( Date of Application )
मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइज़र सहायिका (हेल्पर) एंड मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एंड टीचर शिक्षाकर्मी के पद के लिए आवेदन Online करने की प्रारंभ एंड अंतिम तिथि बहुत जल्द राज्य के official Website पर घोषित की जायेगी,
आवेदन Online करने के लिए official Website एंड आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करे mpwcdmis.gov.in
https://mpwcdmis.gov.in एंड नीति निर्देशों का नियम अनुसार पालन करे ताकी आपकों ऐसे ही जानकारी मिल सके,
चेतावनियों ⚠️
मध्य प्रदेश के सभी युवा उम्मीदवारों से निवेदन हैं कि वहां किसी भी जॉब से रिलेटेड Application एंड आवेदन Online करने से पहले जो Exam के लिए आप Online आवेदन कर रहे है उसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट Official Website पर Notifications एंड जानकरी एक बार ध्यानपूर्वक ज़रूर Read करे,
आप सभी से अनुरोध हैं। 👉🏻 कि कृपया हमें Google News पर फॉलो करें और वही सबसे पहले जॉब अलर्ट पाने के लिए हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे WhatsApp Channel और WhatsApp Group को ज्वाइन करें लिंक्स के साथ जुड़ें Links स्क्रॉल करते रहें ऐसे ही मिल जाएंगे अपडेट पाने के लिए हमारे लोकप्रिय पेज पर क्लिक करें और MP JOB ALERT को फॉलो करें